सीधी नगरपालिका में महिलाओं के लिये आधे वार्ड आरक्षित - चुनावी सुगबुगाहट तेज 

सीधी नगरपालिका में महिलाओं के लिये आधे वार्ड आरक्षित - चुनावी सुगबुगाहट तेज 

Demo Testing
Update: 2019-09-19 08:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क सीधी। शासन द्वारा नगरीय निकायों के चुनाव जल्द से जल्द कराने की सभी तैयारियां तेजी के साथ पूर्ण की जा रही हैं। इसी तारतम्य में नगरपालिका परिषद सीधी द्वारा वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई आज पूर्ण कर ली गई। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष आरक्षण की कार्रवाई संपादित हुई। 24 वार्डों में 10 वार्ड आरक्षित किये गये हैं। जातिवार महिलाओं के लिये 12 वार्ड आरक्षित हुये हेैं। आरक्षण की कार्रवाई के बाद सामान्य के लिये 14 वार्ड हैं जिनमें आधे वार्ड महिलाओं के लिये आरक्षित किये गये हैं। इसी तरह पिछड़ा वर्ग के लिये 6 वार्ड आरक्षित किये गये हैं। जिनमें 3 पुरूष एवं 3 महिलाओं के लिये हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिये दो-दो वार्ड आरक्षित किये गये हैं। जिनमें एक-एक वार्ड महिलाओं के लिये आरक्षित हेंै। सामान्य पुरूष के लिये वार्ड क्र.2, वार्ड क्र.5, वार्ड क्र.7, वार्ड क्र.9, वार्ड क्र.10, वार्ड क्र.14, वार्ड क्र.22 हैं। वहीं सामान्य महिला के लिये वार्ड क्र.4, वार्ड क्र.11, वार्ड क्र.13, वार्ड क्र.15, वार्ड क्र.18, वार्ड क्र.23 एवं वार्ड क्र.24 हैं।  इसी तरह पिछड़ा वर्ग के लिये 6 वार्ड आरक्षित किये गये हैं। जिसमें पुरूष के लिये वार्ड क्र.6, वार्ड क्र.19, वार्ड क्र.20 एवं महिला के लिये वार्ड क्र.1, वार्ड क्र.3, वार्ड क्र.17 आरक्षित किये गये हैं। अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्र.12 महिला एवं वार्ड क्र. 16 पुरूष के लिये आरक्षित किये गये हैं। अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्र. 8 पुरूष एवं वार्ड क्र.21 महिला के लिये आरक्षित किये गये हैं। 
आरक्षण की कार्रवाई के बाद सरगर्मी तेज
नगरपालिका सीधी में आज वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई पूर्ण होने के साथ ही चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। वार्डों में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद चुनाव लडऩे के इच्छुक  अभ्यर्थियों द्वारा भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी गई है। जो वार्ड महिलाओं के लिये आरक्षित घोषित किये गये हैं वहां के कई पुरूष अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिये सक्रिय हो चुके हैं। जिससे पार्षद के पद पर उनका कब्जा बना रहे। आरक्षण की कार्रवाई पूर्ण होते ही राजनैतिक दल भी सभी वार्डों में अपने पसंदीदा अभ्यर्थियों को चुनाव मैदान में उतारने की कार्रवाई आगामी दिनों में सुनिश्चित करेंगे। 
 

Tags:    

Similar News