हरदा: महिला सुरक्षा पर केंद्रित नाटक का हुआ मंचन विभिन्न स्थानों पर लगाए गए महिला जागरूकता संबंधी पोस्टर

हरदा: महिला सुरक्षा पर केंद्रित नाटक का हुआ मंचन विभिन्न स्थानों पर लगाए गए महिला जागरूकता संबंधी पोस्टर

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-16 08:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा महिलाओें के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दू पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता अभियान सम्मान का प्रारंभ 11 जनवरी 2021 से 26 जनवरी 2021 तक किया जाना है। अभियान का शुभारम्भ मुख्यमंत्री म.प्र. शासन श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 11जनवरी 2021 को 13:30 बजे भोपाल से विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से किया गया है। इस अभियान को जिला स्तर पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अति.पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान के निर्देशन में जागरूकता अभियान की नोडल अधिकारी श्रीमती हिमानी मिश्रा, एसडीओपी हरदा के तत्वाधान में स्थानीयय पुलिस के अलावा जिला प्रशासन,नगरीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास, आंगनवाड़ी, एनजीओ, वन स्टाप सेंटर आदि विभागों के सहयोग से जिला हरदा में सम्मान अभियान चलाया जा रहा है।

सम्मान अभियान के तहत 15 जनवरी 2021 को तिनका संस्था के बच्चों द्वारा महिला जागरुकता अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित नाटक का मंचन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया एवं आत्म रक्षा में करतब दिखाए गए। अभियान के तहत जिला हरदा से यूथ आईकॉन अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एवं एशियन कांस्य पदक विजेता कराटे खिलाड़ी मना मंडलेकर, अंतर्राष्ट्रीय कांस्य पदक एवं नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट विजेता कराटे खिलाड़ी अनीश कहार तथा राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता कराटे खिलाड़ी राधिका गौर द्वारा महिला जागरूकता अभियान सम्मान पर अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अति.पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, प्रशिक्षु डीएसपी श्री निधि सक्सेना, महिला अपराध शाखा प्रभारी निरी. बबीता धुर्वे, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, प्र.आर. नंदलाल बरकड़े, प्र.आर.सुजीत छारिक, राकेश गौर, स्नेहा सराठे तथा रोबिन उपस्थित रहे।

महिला जागरूकता पर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में बालक बालिकाओं को पहले से जारी फिल्म दिखाई गई एवं महिला जागरूकता पर चर्चा कर विद्यालय परिसर में पोस्टर लगाए गए। इसके पश्चात बस स्टैंड पर फिल्म दिखाई गई। छोटे दुकानदारों, ऑटो चालकों, कंडक्टर तथा पान वालों का प्रशिक्षण लिया गया एवं पोस्टर लगाकर महिलाओं के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एस रघुवंशी तथा संस्था प्राचार्य श्री एस के यादव अपनी टीम के साथ, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी श्रीमती सुचिता इक्का तथा सेनर्जी संस्थान से रवि अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। अभियान के दौरान जिले के थाना हरदा, थाना हंडिया, थाना छीपाबड़ तथा पुलिस चौकी खिरकिया में थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पोस्टर, बैनर एवं महिला जागरूकता पर आधारित फिल्म दिखाकर बच्चों एवं पुरुषों को जागरूक कर शपथ दिलाई।

Similar News