हरदा: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने किया फोकल प्वाइंट मगरधा का शुभारंभ

हरदा: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने किया फोकल प्वाइंट मगरधा का शुभारंभ

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-23 09:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला हरदा द्वारा माल्यार्पण कर वैक्सीन वितरण हेतु फोकल प्वाइंट मगरधा का शुभारंभ किया गया। उक्त फोकल प्वाइंट से नियमित टीकाकरण हेतु उपस्वास्थ्य केन्द्र मगरधा, उपस्वास्थ्य केन्द्र गहाल, उपस्वास्थ्य केन्द्र झाडपा को वैक्सीन का वितरण किया जावेगा। इससे पुर्व उक्त उपस्वास्थ्य केन्द्रो को फोकल प्वाइंट हरदा से वैक्सीन प्राप्त होती थी, जिसकी दूरी फोकल प्वाइंट से अधिक होने के कारण वैक्सीन टीकाकरण स्थल पर पहुँचाने में कठिनाई होती थी। मगरधा फोकल प्वाइंट के शुभारंभ होने के बाद इन उपस्वास्थ्य केन्द्रो को वैक्सीन आसानी से एवं कम दूरी पर ही प्राप्त होगी।

मगरधा फोकल प्वाइंट के शुभारंभ होने के बाद अब जिले में कुल 08 फोकल प्वाइंटो से वैक्सीन का वितरण किया जावेगा। शुभारंभ के दोरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा डॉ. किशोर कुमार नागवंशी, जिला टीकाकरण अधिकारी हरदा डॉ. राजेश मीणा, जिला मीडिया अधिकारी हरदा श्री आई तिग्गा, प्रोग्राम अधिकारी चाई भोपाल श्री आदेश गौर, वैक्सीन कोल्डचेन मैनेजर हरदा श्री उत्तम गोस्वामी, आरआई कोर्डिनेटर चाई हरदा श्री मुकेश श्रीवास्तव, सुश्री आरती कम्युनिटी हेल्थ आफीसर उपस्वास्थ्य केन्द्र मगरधा एवं सुश्री राधा झरबडे ए.एन.एम. उपस्वास्थ्य केन्द्र मगरधा तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Similar News