पपौरा जैन तीर्थ टीकमगढ़ के ट्रस्टियों के मामले में सुनवाई बढ़ी

पपौरा जैन तीर्थ टीकमगढ़ के ट्रस्टियों के मामले में सुनवाई बढ़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-19 13:05 GMT
पपौरा जैन तीर्थ टीकमगढ़ के ट्रस्टियों के मामले में सुनवाई बढ़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट ने पपौरा जैन तीर्थ टीकमगढ़ के ट्रस्टियों के खिलाफ आर्थिक एवं अन्य अनियमितताओं पर आपराधिक कार्रवाई की अनुशंसा को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई 22 जून तक के लिए बढ़ा दी है। मामले में शुक्रवार को जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ में सुनवाई हुई। यह कार्रवाई सकल दिगंबर जैन महिला मंडल की शिकायत के आधार पर की गई थी। शिकायतकर्ता की ओर से सिद्धार्थ राधेलाल गुप्ता ने दलील दी कि पपौरा जैन तीर्थ टीकमगढ़ के ट्रस्टियों के खिलाफ अनियमितता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीकमगढ़ कलेक्टर ने प्रशासक नियुक्त कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर ने ट्रस्टियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। 

Tags:    

Similar News