लहलहा रही थी गांजे की फसल - दबिश देकर पुलिस ने जब्त किए 33 पेड़

लहलहा रही थी गांजे की फसल - दबिश देकर पुलिस ने जब्त किए 33 पेड़

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-17 12:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में गांजा की आवक के साथ खेती भी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र गोहपारू में सामने आया है। थाना क्षेत्र के ग्राम सोनटोला में पुलिस ने दबिश देकर गांजा के 33 नग हरे पेड़ जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनसुईया उईके को भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि सोनटोला में एक बाड़ी में गांजा के हरे पेड़ ब्रिकी करने के लिए तैयार किए गए हैं। पुलिस टीम गठित कर आरोपी होल्कर सिंह 30 वर्ष पिता रोशाली सिंह के घर दबिश दी गई। आरोपी के घर के पीछे बाड़ी में सब्जी के किनारे-किनारे मादक गांजा के हरे पेड़ लगे मिले। छोटे-बडे 33 गांजा के पेड़ पाए गए। गांजे के पेड़ 2 से 4 फिट तक के मिले। हरे पेड़ मिट्टी युक्त जड़ सहित जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अनसुईया उईके, एसआई अमर बरकडे, सउनि नागेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक आलोक सिंह, दीपक रावत, अमृत लाल प्रजापति, सत्यनारायण पाण्डेय, कुन्ती शर्मा की भूमिका रही।
 

Tags:    

Similar News