होली पर्व धमाचौकड़ी मचाने वालों की खैर नहीं - सख्ती से निपटेगी पुलिस

होली पर्व धमाचौकड़ी मचाने वालों की खैर नहीं - सख्ती से निपटेगी पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-06 09:03 GMT
होली पर्व धमाचौकड़ी मचाने वालों की खैर नहीं - सख्ती से निपटेगी पुलिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  होली पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराना  है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करें एवं धमाचौकड़ी मचाने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उक्त निर्देश डीआईजी मनोहर वर्मा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि   विगत वर्षो में होली के दौरान जहाँ-जहाँ विवाद हुए हैं उन स्थानों में आवश्यक रूप से भ्रमण करते हुए निगाह रखें, साथ ही अपने सूचनातंत्र को मजबूत करें। बैठक में एसपी अमित सिंह भी मौजूद थे।  उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में जहाँ पर त्योहारों के अवसर पर विवाद या झगड़े हुए हैं  भ्रमण करते हुए चर्चा कर स्थिति की समीक्षा करें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।  थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर बल की तैनाती तथा निगाह रखें। प्रत्येक थाना क्षेत्र में  आवश्यक्तानुसार  अतिरिक्त पैट्रोलिंग मोबाइलें चलवाते हुए लगातार थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर पैट्रोलिंग किया जाना सुनिश्चित करें। छोटी से छोटी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुँचकर वैधानिक कार्रवाई करें।   
 बाइकर्स द्वारा नशे की हालत में धमाचौकड़ी रोकने के लिए  फिक्स प्वॉइंट्स पर तैनात स्ट्राइकिंग बल के द्वारा ब्रीथ एनालाईजर के द्वारा चैकिंग कराई जाए एवं नियम का उल्लंघन करना पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जावे। उन्होंने सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों के वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री, टियर गैस, वीडियो कैमरा तथा पीए सिस्टम चालू हालत में हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  बैठक में एएसपी अगम जैन, डॉ. संजीव उइके, शिवेश सिंह बघेल के अलावा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News