मेडिकल के बाद रेलवे नौकरी के लिए न बुलाए जाने पर हाईकोर्ट पहुंचे सैकड़ों युवा, याचिका दायर

 मेडिकल के बाद रेलवे नौकरी के लिए न बुलाए जाने पर हाईकोर्ट पहुंचे सैकड़ों युवा, याचिका दायर

Tejinder Singh
Update: 2019-01-09 17:15 GMT
 मेडिकल के बाद रेलवे नौकरी के लिए न बुलाए जाने पर हाईकोर्ट पहुंचे सैकड़ों युवा, याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी औपचारिकताओं व मेडिकल परीक्षा पास किए जाने के बाद भी रेलवे प्रशासन द्वारा नौकरी के लिए न बुलाए जाने को लेकर सैकड़ो युवकों ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका के अनुसार रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के 6 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए साल 2007 में विज्ञापन जारी किया गया था। साल 2011 में नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी। मुंबई, पुणे, नागपुर व सोलापुर सहित राज्य के विभिन्न युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया था और परीक्षा भी दी थी। परीक्षा के बाद मेडिकल भी हुआ था। इस संबंध में उन्हें पत्र भी मिला था। पर बाद में नियुक्ति के लिए उन्हें नहीं बुलाया गया। जस्टिस भूषण गवई की बेंच के सामने सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है। 

Similar News