गांव में पेयजल संकट तो परिवहन कर पहुंचेगा पानी

शहडोल गांव में पेयजल संकट तो परिवहन कर पहुंचेगा पानी

Safal Upadhyay
Update: 2022-05-03 06:51 GMT
गांव में पेयजल संकट तो परिवहन कर पहुंचेगा पानी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। छात्रावासों के निरीक्षण कर उनमें पाई गई कमियों की जानकारी समय पर नहीं देने पर कलेक्टर वंदना वैद्य ने नराजगी जताई। सोमवार को टीएल मीटिंग में कलेक्टर ने पेयजल आपूर्ति के लिए लगे हैंडपंप की समीक्षा की और पीएचई विभाग के कार्यपालन को किसी भी स्थिति में पीने की पानी की समस्या उत्पन्न होने देने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि जिन गांव में जल संकट की जानकारी मिले वहां परिवहन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में सहायक संचालक शिक्षा एवं समन्वयक सर्व शिक्षा को बिना वैक्सीनेशन वाले बच्चों को रिजल्ट का परिणाम नहीं दिए जाने, खराब ट्रांसफार्मरों को सुधारने, सीएम राइज स्कूलों के लिए स्थल चयन करने, दुग्ध सहकारी समिति के लक्ष्य में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं लाने, बैंकों में प्रस्तुत प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों सहित अन्य लंबित प्रकरणों का विभागीय अधिकारियों द्वारा शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
 

Tags:    

Similar News