कार से बरामद डेढ़ लाख की अवैध शराब -आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

 कार से बरामद डेढ़ लाख की अवैध शराब -आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-16 13:04 GMT
 कार से बरामद डेढ़ लाख की अवैध शराब -आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क कटनी । कार में शराब रखकर पैकारियों में सप्लाई के लिए ले जा रहे आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर कार्रवाई की है। चालक सहित कार में सवार एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार से बरामद हुई शराब की कीमत एक लाख साठ हजार रुपए बताई गई है। मुखबिर द्वारा माधवनगर पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 0185 जबलपुर की तरफ से आ रही है जिसमें भारी मात्रा में शराब रखी हुई है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को
अवगत कराया गया और एसपी ललित शाक्यवार के निर्देश पर थाना प्रभारी संदीप अयाची ने उनि केके  पटेल, प्रधान आरक्षक छेदीलाल, आरक्षक ओम शिव तिवारी, आरक्षक भुवनेश्वर की टीम के साथ पीरबाबा के पास जाकर नाकाबंदी किया। इसी बीच मौके गुजर रही कार को रोककर तलाशी ली गई जिस दौरान बीच की सीट पर 20 कार्टून व डिक्की में 12 कार्टून यानी कुल 32 पेटी मिलीं जिनमें देशी शराब रखी हुई थी। कार में सवार चालक अमित सेन पिता अंबिका सेन निवासी अरकंडी थाना मैहर व उसके साथी राकेश कुमार शुक्ला पिता रघुपति शुक्ला निवासी मनगवां, रीवा ने पुलिस को बताया कि उमरिया रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित देशी शराब दुकान के मैनेजर रवि जायसवाल ने शराब रखवाई थी और पैकारियों में सप्लाई के लिए कहा था। आरोपियों के पास से कुल 1600 पाव अवैध शराब, दो मोबाइल, कार जब्त कर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश किया।
 

Tags:    

Similar News