मन्दसौर: आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्‍त

मन्दसौर: आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्‍त

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-10 10:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर कलेक्‍टर श्री मनोज पुष्‍प के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री सांवले के निर्देशन में वृत निर्देशन मे वृत प्रभारी मल्हारगढ एवं मंदसौर श्री नरेन्द्र सिंह डामोर द्वारा मय स्टॅाफ के विभिन्न ग्रामो/स्थानों पर आकस्मिक दबीश दी गयी जिसमें सोहन सिंह पिता गजराज सिंह राजपुत निवासी थडोद थाना पिपलियामंडी के थडोद स्थित टोलप्लाजा के पास संचालित बनवारी का ढाबा के आधिप्तय परिसर से 35 पाव प्रिंस देशी मदिरा राजस्थान राज्य निर्मित, ज्योतिबाई पति अजय बाछडा निवासी कालियांखेडी डेरा थाना नाहरगढ से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 75 लीटर महुआ लहानए कालीबाई पति भेरूलाल निवासी कालियांखेडी डेरा थाना नाहरगढ से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 75 लीटर महुआ लहान, संगीताबाई पति शंभूबाछडा निवासी रातीतलाई डेरा थाना नाहरगढ से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 50 लीटर महुआ लहान जप्त की गयी एवं मेहदी पति सुनील बाछडा निवासी मोरखेडा थाना नई आबादी मंदसौर से 7 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, रूपाबाई पति बालू बाछडा निवासी मोरखेडा थाना नई आबादी मंदसौर से 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, ममता पति विजय बाछडा निवासी मोरखेडा थाना नई आबादी मंदसौर से 6 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, संगीताबाई पति प्रकाश बाछडा निवासी सीखेडी थाना अफजलपुर से 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 70 लीटर महुआ लहान अवैध मदिरा जप्त की गयी। कार्यवाही के दौरान श्री प्रकाशचंद्र केरवार सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंदसौर, श्री नरेन्द्र सिंह डामोर आबकारी उप निरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षक श्री कैलाश शर्मा, आबकारी आरक्षक श्री योगेन्द्र बामनिया, श्री केशव मेडतवाल, श्री रणसिंह डामोर, श्री विरेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित थे। अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु उक्त कार्यवाही भविष्य मे भी सत्त जारी रहेगी।

Similar News