रेत का अवैध उत्खनन, 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ पकड़ीं गईं

रेत का अवैध उत्खनन, 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ पकड़ीं गईं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-24 09:11 GMT
रेत का अवैध उत्खनन, 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ पकड़ीं गईं

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने की मिल रही शिकायतों की जाँच करने  राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने मझौली और खिन्नी गाँवों में जाँच अभियान चलाया। इस दौरान 5 ट्रैक्टर ट्रॉली सहित जब्त किये गये हैं। टीम को देखते ही अवैध उत्खनन में लगे मजदूर और चालक वाहन छोड़कर भाग गये।  
एसडीएम सिहोरा सीपी गोहिल व खनिज अधिकारी एसएस बघेल के नेतृत्व में टीम ने  मझौली तहसील क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम देवरी में मुख्य मार्ग के किनारे रेत का अवैध उत्खन किया जा रहा था और रेत को मजदूरों द्वारा ट्रॉली में भरा जा रहा था। टीम जैसे ही पहुँची  मजदूर एवं ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गये। वाहन को जब्त करके थाना गोसलपुर पहुँचाया गया। टीम इसके बाद ग्राम खिन्नी पहुँची जहाँ हिरण नदी के किनारे रेत का अवैध उत्खनन करते हुए 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों सहित पकड़े गये। यहाँ से भी बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। ट्रॉलियों में रेत भरने का काम कर रहे मजदूर और ट्रैक्टर चालक मौके से भाग खड़े हुए। टीम ने अन्य चालकों का इंतजाम किया तथा खनन किए गए क्षेत्र से वाहनों को बाहर निकलवाया और गोसलपुर थाने पहुँचाया। इस दौरान खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले एवं अभिषेक पटले के साथ ही अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 
 

Tags:    

Similar News