अवैध रुप से हो रहा विस्फोटक का उपयोग

अवैध रुप से हो रहा विस्फोटक का उपयोग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-28 07:38 GMT
अवैध रुप से हो रहा विस्फोटक का उपयोग

डिजिटल डेस्क अमरपुर/डिण्डौरी। वन परिक्षेत्र अमरपुर क्षेत्रांर्गत बनने वाली प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना में मनोरी से उसरी घुण्डी वन ग्राम तक जो निर्माण कार्य चल रहा है उसमें नियम को ताक में रख विस्फोटक का उपयोग किया जा रहा है। बताया जाता है कि पैकेज क्रमांक एमपी 1258 सड़क की लम्बाई 5.500 किमी जिसका अनुमानित लागत 201.20 लाख रु. हैं। इसी सड़क में बनने वाला पुल जो कि वन विभाग के कक्ष क्रमांक 299 एवं 300 के मध्य बनना है। जहां भारी मात्रा में विस्फोटक का उपयोग किया जा रहा हैं। जिसकी जानकारी न तो वन विभाग को हैं और न ही पुलिस विभाग को है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण कुमार शानू सिंह एण्ड कम्पनी धनपुरी द्वारा कराया जा रहा हैं। जहॉ विगत 3 दिनों से बेखोफ विस्फोट हो रहे हैं। यहां ठेकेदार कर्मी राम किशोर विश्वकर्मा से पूछे जाने पर बतलाया गया कि विस्फोटक की अनुमति से सम्बंधित कार्य स्थल पर किसी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। सभी दस्तावेज ठेकेदार के पास हैं। मौके पर पहुॅचे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी डीएन जंघेला द्वारा चाहे गए दस्तावेज न मिलने पर कर्मी राम किशोर विश्वकर्मा को कार्यालय ले जाया गया। जहां पूछताछ की जा रही हैं। अभी तक यह पता नहीं लग सका हैं कि विस्फोटक विक्रय की अनुममति हैं भी की नहीं। इसके साथ ही उक्त सड़क निर्माण कार्य में हरे भरे पेड़ों को भी धड़ल्ले के साथ काट कर बल्लियों का उपयोग किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय बीट गार्ड एसके मरावी ने बतलाया कि 15 दिसंबर को 10 बल्लियों के पीआरयू काटे गए, फिर 21 दिसबंर को पुन: 10 बल्लियों के पीयूआर काटे हैं।   विस्फोटक की अनुमति से सम्बंधित कार्य स्थल पर किसी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। सभी दस्तावेज ठेकेदार के पास हैं।
इनका कहना है                 
मुझे जानकारी लगी हैं। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जीएल चौधरी, प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी अमरपुर

 

Similar News