4 दिन से लाइन में, नहीं मिल रही तत्काल टिकट अहमदाबाद, नागपुर  जाने वाले यात्री हो रहे परेशान

4 दिन से लाइन में, नहीं मिल रही तत्काल टिकट अहमदाबाद, नागपुर  जाने वाले यात्री हो रहे परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-14 13:21 GMT
4 दिन से लाइन में, नहीं मिल रही तत्काल टिकट अहमदाबाद, नागपुर  जाने वाले यात्री हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सर.. चार दिन हो गए कभी जबलपुर स्टेशन तो कभी मदन महल रेलवे स्टेशन के आरक्षण केन्द्रों की लाइन में लगते हुए, लेकिन अभी तक तत्काल टिकट नहीं मिल पाई है, मेरी बेटी बहुत बीमार हालत में है, मुझे अहमदाबाद जाना है, कैसे जाऊँ, समझ ही नहीं आ रहा है.. यह कहना था अहमदाबाद निवासी सुरेन्द्र कुमार का, जो गुरुवार को मुख्य रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल कोटा नहीं मिलने के बाद रुआँसे से हो गए। यह परेशानी एक यात्री की नहीं है, पिछले कई महीनों से दूसरे शहर जाने की चाह रखने वालों की यही पीड़ा है। समस्या यह है कि सोमनाथ एक्सप्रेस के बंद होने के बाद से  जबलपुर से कोई ट्रेन अहमदाबाद नहीं जा रही है। वैसे तो दिन में दो गाडिय़ाँ गोरखपुर-अहमदाबाद और मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद मुख्य स्टेशन से होकर गुजर रही हैं लेकिन उनमें तत्काल कोटा नहीं मिल रहा है। यही हाल नागपुर जाने वाले यात्रियों का है। अमरावती एक्सप्रेस बंद होने के बाद पटना यशवंतपुर एक्सप्रेस चल रही है लेकिन उसमें भी तत्काल कोटा यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है।


 

Tags:    

Similar News