हमारे जवानों ने रचा इतिहास, बिना ऑक्सीजन एवरेस्ट फतह 

हमारे जवानों ने रचा इतिहास, बिना ऑक्सीजन एवरेस्ट फतह 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-03 16:39 GMT
हमारे जवानों ने रचा इतिहास, बिना ऑक्सीजन एवरेस्ट फतह 

टीम डिजिटल, काठमांडू. इंडियन आर्मी के चार जवानों ने पहली बार बिना ऑक्सीजन के दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया है. अब तक बिना अतिरिक्त ऑक्सीजन की मदद से कोई भी दल एवरेस्ट फतह नहीं कर सका है.

इतिहास रचने वाले ये चारों पर्वतारोही कंचोक टेंडा, केल्शांग दोर्जी भूटिया, कलदेन पानजुर और सोनम फुनसोक हैं.

टीम में कुल 14 सदस्य थे. बाकी मेंबरों- उर्गेन टोपगे, वैंग बेली, और कर्मा जोपा ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की मदद से चढ़ाई पूरी की. बता दें कि अब तक करीब 4,000 लोग बिना ऑक्सीजन के 8,848 मीटर ऊंचे एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश कर चुके हैं. इनमें व्यक्तिगत रूप से 187 ही सफल हुए हैं. टीम के साथ जाने वाले छह शेरपा गाइड भी ऑक्सीजन की मदद से शिखर पर पहुंचे हैं. टीम के सभी सदस्य 21 मई को सफल चढ़ाई के बाद काठमांडू लौट आए हैं.

Similar News