पोलीटेक्निक महाविद्यालय में संस्था स्तर काउंसलिंग प्रारंभ

पोलीटेक्निक महाविद्यालय में संस्था स्तर काउंसलिंग प्रारंभ

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-12 09:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धार। पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉं. एस. तिलवनकर ने अवगत कराया कि स्थानीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय धार में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्था स्तर काउंसलिंग के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन 10 नवम्बर से प्रारंभ हो गए है। यह रजिस्ट्रेशन 16 नवम्बर तक होंगे। इसके लिए dte.mponline.gov.in पर डिप्लोमा प्रोग्राम के अन्तर्गत इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिये संस्था स्तर की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कराना होगा। कक्षा 10वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सीधे प्रवेश की पात्रता है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों के लिये शासन के नियमानुसार निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है। संस्था स्तर काउंसलिंग पोलीटेक्निक महाविद्यालय में 19 एवं 20 नवम्बर 2020 को आयोजित की जायेगी।

Similar News