उर्वरकों की पूर्ति एवं उपलब्धता की निगरानी के लिए जांच दल गठित

उर्वरकों की पूर्ति एवं उपलब्धता की निगरानी के लिए जांच दल गठित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-12 07:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिले में उर्वरकों की पूर्ति एवं किसानों के लिए उनकी उपलब्धता की निगरानी के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विकासखंड स्तर पर निगरानी समिति गठित कर दी है और समिति को अपने क्षेत्र में उर्वरकों की अधिकतम खरीदी करने वाले 20 लोगों की जांच करने कहा गया है। निगरानी समिति को 18 अगस्त को जांच रिपोर्ट उप संचालक कृषि को प्रस्तुत करने कहा गया है। उप संचालक कृषि बालाघाट को निर्देशित किया गया है वे निगरानी समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट वेवसाईट www.urvarak.nic.in के कलेक्‍टर डेशबोर्ड पर 20 अगस्त के पूर्व अपलोड करायें। विकासखंड बालाघाट, वारासिवनी, लालबर्रा एवं खैरलांजी की निगरानी समिति में अपर कलेक्टर बालाघाट को अध्यक्ष बनाया गया है और समिति में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के सहकारिता निरीक्षक को सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार विकासखंड कटंगी, लांजी व किरनापुर की निगरानी समिति का अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालाघाट को बनाया गया है और निगरानी समिति में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के सहकारिता निरीक्षक को सदस्य बनाया गया है।

Similar News