अब वेब सीरिज का जमाना है : प्रमोशन के लिए संतरा नगरी पहुंचे बापट और कामत

अब वेब सीरिज का जमाना है : प्रमोशन के लिए संतरा नगरी पहुंचे बापट और कामत

Tejinder Singh
Update: 2019-07-11 14:38 GMT
अब वेब सीरिज का जमाना है : प्रमोशन के लिए संतरा नगरी पहुंचे बापट और कामत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब वेब सीरिज का जमाना है। समय के अनुसार मनोरंजन के साधनों में बदलाव आए हैं। आज के समय में सभी की लाइफ बहुत बिजी है। समय की कमी के कारण वेब सीरिज का चलन बढ़ गया है। यह बात मराठी अभिनेता उमेश कामत ने कही। शहर के एक होटल में वेब सीरिज "आणि काय हवं" का प्रमोशन किया गया। इस अवसर पर अभिनेत्री प्रिया बापट ने कहा कि ‘आणि काय हवं’ न्यूली मैरिड कपल की कहानी है। प्रिया ने बताया की दोनों की जोड़ी "टाइम प्लीज' फिल्म के सात वर्ष बाद एक साथ इस वेब सीरिज में नजर आई है।"आणि काय हवं' वेब सीरिज का दिग्दर्शन वरुण नार्वेकर ने किया है तथा निर्माता अनिश जोग हैं। दोनों कलाकारों ने कहा कि वेब सीरिज को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। दिग्दर्शक वरुण का कहना है कि 6 एपिसोड की वेब सीरिज में कपल्स में होने वाली नोक-झोंक और उनकी लाइफ स्टाइल को दिखाने का प्रयास किया है। उमेश और प्रिया ने शहर की तारीफ करते हुए कहा कि हमें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। जिस तरह से शहरवासियों का प्यार हमें मिला उससे हम बहुत खुश हैं। यह वेब सीरिज एमएक्स प्लेयर पर 16 जुलाई से शुरू होगी।

क्या है कहानी

“आणि काय हवं” मराठी वेब सीरिज में न्यूली मैरिड कपल की कहानी है, जिसमें जुई और साकेत की शादी होती है। शादी के बाद कपल में छोटी-मोटी नोक-झोंक होती रहती है। वाइफ का हसबैंड को छोटी-छोटी बातों पर टोकना, हसबैंड का वाइफ को बोलना, त्योहारों की खुशी, घर में नई वस्तु का आना आदि बातों पर किस तरह रिएक्ट किया जाता है, यह देखने को मिलेगा। वेब सीरिज में आम व्यक्ति से जुड़ी कहानी बताई गई है। साथ ही इसमें एक मुख्य बात यह है कि दोनों ही कपल एक-दूसरे से अपनी पुरानी बातों को भी शेयर करते हैं। ताकि रिश्ते में कोई खटास न हो। दोनों का मानना है कि रिश्ते में जितनी पारदर्शिता रहे, वह उतना ही मजबूत होगा। वेब सीरिज के माध्यम से हर छोटी-बड़ी चीजों को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। 

Tags:    

Similar News