जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 12 निर्दलीय एवं एक बसपा अभ्यर्थी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली

जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 12 निर्दलीय एवं एक बसपा अभ्यर्थी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-22 09:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 12 निर्दलीय एवं एक बसपा अभ्यर्थी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली हैरिटेज में 7 एवं ग्रेटर में 6 अभ्यर्थियों ने वापस ली अभ्यर्थिता जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि 20 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद सही पाए गए नाम निर्देशन पत्रों वाले 13 अभ्यर्थियों ने 21 अक्टूबर को नगर निगम चुनाव -2020 से अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। श्री नेहरा ने बताया कि नगर निगम जयपुर हैरिटेज में 7 एवं जयपुर नगर निगम ग्रेटर में 6 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है। श्री नेहरा ने बताया कि बुधवार को नगर निगम हैरिटेज में वार्ड संख्या 7 से युसुफ खां, वार्ड संख्या 31 से हरीश असरानी एवं राज कुमार यादव, वार्ड संख्या 54 से सत्य देवी शर्मा, वार्ड संख्या 56 से नीरज गौतम, वार्ड संख्या 63 से प्रिया राजोरिया एवं वार्ड संख्या 96 से जगदीश प्रसाद पहाड़िया ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली हैै। इन सभी अभ्यर्थियों ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बुधवार को नगर निगम जयपुर ग्रेटर में भी 6 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। इनमें 5 अभ्यर्थी निर्दलीय के रूप में एवं एक अभ्यर्थी ने बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था। श्री नेहरा ने बताया कि वार्ड संख्या 26 से बजरंग लाल शर्मा एवं महेन्द्र सैनी ने, वार्ड संख्या 65 से जुबेर खान ने, वार्ड संख्या 94 से मोसिना बानो ने एवं वार्ड संख्या 132 से सुनीता बैरवा ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। वार्ड संख्या 132 से बहुजन समाज पार्टी की ओर से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाली ललिता बैरवा ने भी अपनी अभ्यर्थिता बुधवार को वापस ले ली है।

Similar News