जयपुर: आर्मी दिवस तथा भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती 15 जनवरी को कोर्णाक स्वर्णविजयथॉन का आयोजन

जयपुर: आर्मी दिवस तथा भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती 15 जनवरी को कोर्णाक स्वर्णविजयथॉन का आयोजन

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-14 09:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जयपुर। आर्मी दिवस तथा भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती 15 जनवरी को कोर्णाक स्वर्णविजयथॉन का आयोजन। आर्मी दिवस तथा 1971 के भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर 15 जनवरी 2021 को भारतीय सेना के लोंगेवाला ब्रीगेड की 24वीं राजपुताना राइफल्स द्वारा ‘‘कोर्र्णाक स्वर्णविजयथॉन’’ का आयोजन निवारू मिलट्री स्टेशन जयपुर पर किया जाऎगा। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों के लिए 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन प्रातः 6ः45 बजे तथा 7 किलोमीटर की मैराथन महिलाओं एवं बच्चों के लिए प्रातः 7ः15 बजे से आयोजित की जा रही है। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में 1971 भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के धावकों और सिविल सोसाइटी, पैरा मिलट्री फोर्स और तीनों सेनाओं (जल, थल, वायु सेना) के धावकों द्वारा भी भाग लिया जाएगा, साथ ही वर्चुअल मैराथन भी अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएगी।

Similar News