जशपुरनगर : कलेक्टर ने राईस मिलर्स संचालकों की ली बैठक : मिलर्स से 250 गठान बारदाने जमा करने के निर्देश

जशपुरनगर : कलेक्टर ने राईस मिलर्स संचालकों की ली बैठक : मिलर्स से 250 गठान बारदाने जमा करने के निर्देश

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-19 08:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। अब तक किसानों से 882436 क्विंटल धान खरीदी की गई जशपुरनगर 18 जनवरी 2021 कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में धान उठाव के संबंध में राईस मिलर्स के संचालाकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि 30 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से किसानों से धान खरीदी की जा रही है। 9 दिन और शेष धान खरीदी के लिए समय बचे हैं, राईस मिलर्स के संचालाकों दिये गये लक्ष्य बारदाने जमा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि 250 गठान बारदाने मीलर्स से प्राप्त होने हैं इसके साथ ही पी.डी.एस. दुकानों से भी बारदाने का उठाव करके धान खरीदी केन्द्रों में जमा किया जा रहा है ताकि किसानों सेे धान खरीदी करने में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होंने राईमीलर्स संचालकों को सोसायटी के माध्यम से धान का उठाव गंभीरता से करने के लिए कहा गया है। जितना धान उठाव के लिए डीओ कटा गया है उसी लक्ष्य के अनुसार धान का उठाव करने के लिए भी कहा गया है। उन्होने सभी राईस मिलर्स के संचालकों को धान उठाने में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री जी.एस. कंवर, डीएमओ श्री चन्द्रप्रताप सिंह, नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रबंधक श्री मनोज कुमार मिंज एवं राईमील के संचालकगण उपस्थित थे। खाद्य अधिकारी ने बताया कि गत् वर्ष 2019-20 में 803777.6 हेक्टियर खरीदी की गई थी। वर्ष 2020-21 में अनुमानित धान खरीदी 858000 क्विंटल, अब तक की कुल खरीदी 882436 क्विंटल की गई है। उन्होने बताया कि 9 दिन ओर बचे हैं किसानों से धान खरीदी करने के लिए जिले में 11 लाखा क्विंटल धान खरीदी की संभावना है।

Similar News