नक्सलियों के खिलाफ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस ने बनाया ये बड़ा प्लान 

नक्सलियों के खिलाफ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस ने बनाया ये बड़ा प्लान 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-17 10:56 GMT
नक्सलियों के खिलाफ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस ने बनाया ये बड़ा प्लान 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बढ़ रही नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए शनिवार को दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाने का फैसला लिया। दोनों राज्यों की पुलिस ने नक्सल आंदोलन को कमजोर करने विशेष योजना बनाई। इसके लिए राजनांदगांव जिले के मानपुर पुलिस मुख्यालय में बैठक की गई। इस दौरान धानोरा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा. रणजीत पाटील उपस्थित थे। वहीं छत्तीसगढ़ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय- कीर्तन राठौर, राजेंद्र जायस्वाल ने भाग लिया।

बैठक में गड़चिरोली जिले के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों समेत कांकेर जिले से सटे अति संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित किया गया। दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के संचालन को लेकर एक योजना बनाई। बैठक में गड़चिरोली जिले के सावरगांव, मुरूमगांव, ग्यारहपत्ती, गोड़लवाही, पेंढ़री पुलिस मदद केंद्र के प्रभारी पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। नक्सलियों ने खतरनाक इरादे उधर बालाघाट में सीआरपीएफ ने विस्फोटक सामग्री सर्चिंग के दौरान बरामद कर ली। कुछ दिनों से जिले के बिठली आउटपोस्ट के अंर्तगत आमानाला और दुगलई के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखे होने और नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली थी। 16 सितंबर को 123वीं बटालियन के कमांडेंट रघुवंश कुमार के निर्देशन में सीआरपीएफ द्वारा हॉक फोर्स कमांडर विक्रम राठौड और स्थानीय पुलिस बल के साथ सघन जंगल तलाशी और एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया।

Similar News