पहाड़ी खेरा में कोरोना संक्रमण के कारण बृहस्पति कुंड मेला व साप्ताहिक बाजार बंद

पहाड़ीखेरा पहाड़ी खेरा में कोरोना संक्रमण के कारण बृहस्पति कुंड मेला व साप्ताहिक बाजार बंद

Ankita Rai
Update: 2022-01-13 08:26 GMT
पहाड़ी खेरा में कोरोना संक्रमण के कारण बृहस्पति कुंड मेला व साप्ताहिक बाजार बंद


  डिजिटल डेस्क  पहाड़ीखेरा  देश व प्रदेश सहित अब जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पैर पसार चुकी है। जिसकी रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर के आदेशानुसार आगामी १४ जनवरी को दर्शनिक स्थल वृहस्पति कुण्ड व पहाडीखेरा और बृजपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा गाईडलाईन का पालन कराने के लिए बृजपुर थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी द्वारा वाहन में माईक के माध्यम से मुख्याल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि इस बार कोरोना महामारी की तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक होने के कारण सख्ती के साथ मास्क का उपयोग कराने और बिना मास्क के चलने वाले लोगों पर चालानी की कार्यवाही की जाने की हिदायत दी जा रही है। वहीं चौकी प्रभारी द्वारा व्यापारियों से आग्रह करते हुए कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए कहा गया है कि स्वयं मास्क लगायें और समान लेने के लिए पहुंचने वाले ग्राहकों को बगैर मास्क के समान न दें। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें क्योंकि जीवन सुरक्षित तो हम सुरिक्षत हैं और हम सुरक्षित हैं तो परिवार सुरक्षित है। इसीलिए कोरोना महामारी की तीसरी लहर निपटने में आप लोगों का सहयोग अंत्यंत आवश्यक हैँ। जिसकी अपील थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ठाकुर व चौकी प्रभारी पहाडीखेरा गिरिजाशंकर वाजपेयी द्वारा ग्रामीणों से की गई। 

 

 

 

Tags:    

Similar News