पुलिस का अनोखा अभियान: करवाचौथ पर पति को पहनाएं हेलमेट

पुलिस का अनोखा अभियान: करवाचौथ पर पति को पहनाएं हेलमेट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-07 13:07 GMT
पुलिस का अनोखा अभियान: करवाचौथ पर पति को पहनाएं हेलमेट

डिजिटल डेस्क, शहडोल। करवाचौथ एक ऐसा त्यौहार है जिसमें महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत, उपवास रखकर चंद्रदेव से उनकी सलामती की कामना करती हैं। अनूपपुर जिले की राजनगर पुलिस ने इस पर्व को भावनात्मक रूप देते हुए ऐसा अनोखा अभियान शुरु किया है जिससे महिलाओं की कामना भी पूरी हो सकेगी और सड़क हादसों में जान की सुरक्षा भी हो सकेगी।

अभियान के तहत पुलिस द्वारा महिलाओं से यह अपील की जा रही है कि वह अपने पति से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का वचन लेने के साथ उसे निभाने का संकल्प लें। इस अपील को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पुलिस प्रमुख स्थानों व चौराहों पर ऐसे बैनर लगवाए गए हैं जिसमें यह अपील है कि-इस करवाचौथ अपने पति को हेलमेट पहनाएं। करवाचौथ 8 अक्टूबर को है, एक दिन पहले जारी हुई पुलिस की इस अपील संबंधी पोस्टर को लोग निहारते हुए इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह की पहल पर पुलिस ने यह अभियान शुरु किया है। ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि सड़क हादसों में ज्यादातर मौतें सिर की चोट के कारण होती हैं। हेलमेट पहनने से मौतों का बहुत हद तक रोका जा सकता है। करवा चौथ सलामती की दुआ का पर्व है, ऐसे में महिलाओं की पहल कई लोगों की जान बचा सकती है।

Similar News