कटनी: सीएम हेल्पलाइन के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय स्थानीय समाधान 29 दिसम्बर से

कटनी: सीएम हेल्पलाइन के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय स्थानीय समाधान 29 दिसम्बर से

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-24 09:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम की तर्ज पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विभागों की लंबित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की निराकरण की समीक्षा के उद्देश्य से 29 दिसम्बर से जिलास्तरीय स्थानीय समाधान कार्यक्रम शुरु किया जा रहा है। प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को शाम 4 बजे से कलेक्टर स्वयं स्थानीय समाधान कार्यक्रम में रखी गई सीएम हेल्पलाईन की चयनित शिकायतों के बारे में निराकरण की समीक्षा करेंगे। इस बार स्थानीय समाधान कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से चयनित 20 सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें रखी गई हैं। संबंधित अधिकारी समीक्षा के पूर्व ऑनलाईन प्रतिवेदन दर्ज कर शाखा को प्रेषित करेंगे तथा समाधान कार्यक्रम में समक्ष में उपस्थित रहकर निराकरण की जानकारी देंगे। स्थानीय समाधान कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाईन की शिकायत के बारे में संबंधित आवेदक से दूरभाष पर चर्चा कर वस्तुस्थिति ज्ञात की जायेगी।

Similar News