कटनी: संगीत की 7 विधाओं में आयोजित हुआ जिलास्तरीय युवा उत्सव

कटनी: संगीत की 7 विधाओं में आयोजित हुआ जिलास्तरीय युवा उत्सव

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-30 08:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी मंगलवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन विडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उत्कृष्ट विद्यालय, माधवनगर कटनी के इण्डोर हॉल में प्रोजेक्टर में किया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण जिले से 35 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। संचालनालय द्वारा जारी निर्देशानुसार युवा उत्सव का आयोजन संगीत की 7 विधाओं में हुआ। जिसमें तबला, गिटार, हारमोनियम, बांसुरी, कथक, भरतनाट्यम, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी) में प्रतिभागिता हुईं। प्रतिभागियों द्वारा विडियो बनाकर पेन ड्राईव/टेलीग्राम के माध्यम से वांछित जानकारी के साथ युवा उत्सव में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों के विडियों का अवलोकन ओ.पी. तिवारी, शशीन्द्र कुट्टी, एम.आर.वी.नायडू और आरीफ तनवीर के समक्ष प्रदर्शित किया गया। जिलास्तरीय युवा उत्सव से संभागीय स्तर पर जाने वाले प्रतिभागियों में तबला में शुभांक शुक्ला, गिटार में शुभांगी कटनी से, हारमोनियम में शुभम गौतम कटनी से, बासुरी में मयंक गांधी कटनी सें, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी) में अनंत गौतम कटनी से, कथक में नंदिनी स्वर्णकार कटनी से और भरतनाट्यम में बारवी सिंह विजयराघवगढ़ कैमोर शामिल हैं। यह जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग और जिले के सभी सांस्कृतिक महाविद्यालय और विद्यालयों की सहभागिता से किया गया। प्रत्यक्ष रुप से कला क्षेत्र से आशा विश्वकर्मा, शिक्षा विभाग से प्राचार्या विभा श्रीवास्तव, अनुप डांगीवाल, स्काउट गाईड से ललित मिश्रा, खेल विभाग से श्रृद्धा परोहा, आयोजन प्रभारी चेतना झा, चन्दन चक्रवर्ती, उमा चडार, विरेन्द्र पाण्डे, दिनेश कन्नौजिया ने भी सहयोग दिया। सभाग स्तर पर चयनित हुये प्रतिभागियों को कहा गया है कि वे विजेता अपनी अपनी विधाओं से संबंधित प्रस्तुतियों के विडियो बनाकर 01 जनवरी 2021 को सुबह 11:00 बजे तक जिले का मोबाईन/टेलीग्राम नम्बर 9893858858, संभाग हेतु वाट्सअप नम्बर 9516692931 पर अनिवार्य रुप से भेजें। विडियों 7-8 मिनट से कम का नहीं होना चाहिए।

Similar News