कटनी: चौपाल में मिल रही किसानों को योजनाओं की जानकारी

कटनी: चौपाल में मिल रही किसानों को योजनाओं की जानकारी

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-30 08:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी जिले में कृषि सुधार विधेयक में हुये संशोधन, सरकार के किसान हितैषी फैसलों और कृषि विकास की योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी किसानों तक पहुचाने गांव-गांव किसान पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जनपदवार दलों का गठन कर किसान पंचायत के आयोजन के तय कैलेण्डर अनुसार ग्रामों में चौपाल लगाकर किसानों को जानकारी देने के निर्देश दिये हैं। जिले में आयोजित हो रही किसान पंचायतों में किसानों की चौपाल में कृषि अधिकारी, कृषि विशेषज्ञों द्वारा कृषि योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। उप संचालक कृषि ए.के. राठौर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद में 85, ग्राम पंचायत पड़वारा में 175 किसानों ने किसान पंचायत में अपनी भागीदारी दी। किसान पंचायत की चौपाल में कृषि, राजस्व, पंचायत एवं उद्यान विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं एवं भ्रांतियों का समाधान भी कर रहे हैं। जिले में किसान पंचायतों के आयोजन का सिलसिला 2 जनवरी 2021 तक जारी रहेगा।

Similar News