कटनी: ग्राम करैयाकला हुआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

कटनी: ग्राम करैयाकला हुआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-18 08:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। कटनी मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी अचल कुमार पालीवाल के निर्देशानुसार 17 दिसम्बर बुधवार को ग्राम करैयाकला में आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में ज़िला विधिक सहायता अधिकारी ने न्यायालय द्वारा संचालित ई सेवा तथा ई न्यायालय के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिले में लगातार लोगों को ई सेवा से जोड़ने एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के लिए लगातार चलाए जा रहे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिले के विभिन्न विभिन्न गांव में जाकर किया जा रहा है। उक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी ने उपस्थित लोगों को बताया कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए आप अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें और बच्चियों को ऊंची से ऊंची शिक्षा देने का प्रयास करें। साथ ही शिविर में पंच ज अंतर्गत लोगों को पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और ग्राम में जाकर लोगों को भी विधिक सेवा साक्षरता शिविर के बारे में जानकारी देने की बात कही। उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों को नालसा द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने के संबंध में भी कहा गया। पीएलबी मनीषा प्यासी ने लोगों को सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। जिससे लोग योजनाओं से जुड़े और शासन की मंशा अनुसार उन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

Similar News