कोण्डागांव : ग्राम रांधना में हुआ जनसम्पर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

कोण्डागांव : ग्राम रांधना में हुआ जनसम्पर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-31 10:10 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कोण्डागांव। ग्रामीणों ने शासन की उपलब्धियों को सराहा गत दिनांक 30 दिसम्बर को विकासखण्ड माकड़ी के ग्राम रांधना में जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन के पिछले 02 वर्षों में किये गये उल्लेखनीय कार्यों से संबंधित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन कर ग्रामीणों को विकास कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान बाजार-हाट करने आये ग्रामीणों ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मौके पर ग्राम बालोण्ड से आये ग्रामीण राधेश्याम मण्डावी ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के जरिये हम सरकार की योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी जूटा सकते हैं ताकि इससे भविष्य में लाभांवित हुआ जा सके। उन्होंने आगे बताया कि वे अपने 02 एकड़ की भूमि का धान बेचा है और धान खरीदी का बोनस भी उन्हें प्राप्त हुआ है। उन्होंने 2500 में धान खरीदी को सरकार का सबसे उल्लेखनीय कार्य बताया। इसके अलावा उक्त बाजार में सब्जियों की दुकान लगाने वाली लक्ष्मी बाई ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात् कहा कि शासन द्वारा मनीहारी हाट करने वाले छोटे व्यवसायियों को आसान ऋण उपलब्ध कराना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है। आज गांव-गांव में स्व-सहायता समूह की महिलाएं शासन की इन्हीं प्रयासों से आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर हो रही है। प्रदर्शनी स्थल में आये एक अन्य युवा नितेश कोर्राम ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा निःशुल्क वितरण की जा रही प्रचार सामग्री जैसे ‘उन्नति का हर्ष‘, ‘सम्बल‘ जैसी पुस्तिकाओं को लाभदायक बताते हुए कहा कि इससे प्रतियोगी परीक्षाओं के संदर्भ में शासन की अद्यतन योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इस दौरान जिला जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारी श्री घनश्याम नेताम, महेश कुमार बघेल, मिलन मरकाम द्वारा राज्य सरकार के प्रचार सामग्रियों जैसे गोधन न्याय योजना, गोठान, उद्यानिकी, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, 2500 प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के ब्रोशर ग्रामीणों में वितरित किये गये।

Similar News