कोराड़ी - पांच दिनों में पच्चीस लाख से अधिक भक्तों ने किए माता के दर्शन

कोराड़ी - पांच दिनों में पच्चीस लाख से अधिक भक्तों ने किए माता के दर्शन

Tejinder Singh
Update: 2019-10-03 13:12 GMT
कोराड़ी - पांच दिनों में पच्चीस लाख से अधिक भक्तों ने किए माता के दर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अश्विन नवरात्र महोत्सव के दौरान कोराडी मंदिर में हर रोज भक्तों का जनसागर उमड़ रहा है। दिन-रात श्रद्धालु मां का जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंच रहे हैं। नागपुर से कोराडी तक जिधर देखो उधर जय माता दी का जयघोष हो रहा है। रविवार से प्रारंभ हुए महोत्सव के चलते कोराडी में पंढरपुर का स्वरूप नजर आ रहा है। पांच दिनों में पच्चीस लाख से अधिक भक्तों ने मां कोराडी वाली के दर्शन का लाभ लिया। इस दौरान कई विशिष्टों ने भी यहां आकर माथा टेका। अश्विन नवरात्र महोत्सव 29 सितंबर प्रतिपदा से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस रविवार अवकाश होने से तथा बुधवार चतुर्थी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती की छुटी होने से कोराडी में लाखों का जनसैलाब मां जगदंबा के दर्शन के लिए उमड़ा। मंदिर सुबह 4 बजे खुलता है तथा रात 2 बजे बंद होता है। केवल 24 घंटे में से 2 घंटे मंदिर बंद रहता है। फलस्वरूप रात-दिन भक्तों की लंबी कतार दर्शन के लिए लगी रहती है। जिधर देखो उधर जय माता दी की जयघोष गूंज रही है। भक्तों को भोजन, चाय, नाश्ता, शरबत, दूध, फल आदि अनेक खाद्य पदार्थाें का नागपुर से कोराडी तक जगह-जगह स्वयंसेवी संस्था वितरण कर रही है। मानों कोराडी को पंढरपुर का स्वरूप प्राप्त हो गया है। नागपुर से कोराडी तक पूरी सड़कें भक्तों के वाहनों से खचाखच भरी हुई हैं।

Tags:    

Similar News