कोविड यूनिट से भागा पॉजिटिव, वापस लाने पहुंची टीम तो की हुज्जत

 कोविड यूनिट से भागा पॉजिटिव, वापस लाने पहुंची टीम तो की हुज्जत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-01 12:27 GMT
 कोविड यूनिट से भागा पॉजिटिव, वापस लाने पहुंची टीम तो की हुज्जत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बिछुआ का एक कोरोना संक्रमित युवक जिला अस्पताल की कोविड यूनिट से भागकर अपने घर चला गया। यहां प्रशासन द्वारा लगाई गई बेरीकेटिंग को युवक और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा उखाड़कर फेंक दिया गया था। लोगों की सूचना पर बुधवार दोपहर तहसीलदार और चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। यहां संक्रमित के परिजनों ने टीम के सदस्यों से हुज्जत की। बिछुआ पुलिस ने इस मामले में संक्रमित समेत उसके परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि बीती 24 मार्च को बिछुआ के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसे जिला अस्पताल की कोविड यूनिट में भर्ती कराया गया था। स्थानीय प्रशासन द्वारा संक्रमित के घर के सामने बेरीकेटिंग कराई गई थी। युवक मंगलवार रात को अस्पताल से भागकर घर आ गया और बेरीकेटिंग उखाड़कर फेंक दिया। इसकी सूचना अधिकारियों को मिली। बुधवार दोपहर को तहसीलदार दिनेश उईके अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां संक्रमित और उसके परिजनों द्वारा टीम के सदस्यों से हुज्जत की गई। इस मामले में संक्रमित समेत उसके परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ धारा 186, 188, 269, 270, 294 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2011 की धारा 51 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी संक्रमित को होम आइसोलेट किया गया है।
 

Tags:    

Similar News