रीवा: स्वागतम लक्ष्मी के तहत दीपावली पर्व पर लक्ष्मी स्वरूपा नवजात बेटियो का किया जा रहा है सम्मान

रीवा: स्वागतम लक्ष्मी के तहत दीपावली पर्व पर लक्ष्मी स्वरूपा नवजात बेटियो का किया जा रहा है सम्मान

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-13 09:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत दीपावली पर्व में लक्ष्मी स्वरूपा नवजात बालिका के आगमन पर स्वागतम लक्ष्मी कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में दो दिवसीय सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसमुदाय की उपस्थिति में नवजात बालिकाओं एवं उनके परिजनों को घर-घर जाकर सम्मनित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के समन्वय से बालिकाओं हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी परिजनों को गृह भेटकर दी जा रही है। नवजात बालिका के पोषण एवं स्वास्थ्य हेतु प्रारंभिक रूप में स्तनपान, संपूर्ण टीकाकरण, स्वास्थ्य की नियमित जांच की समझाइश देकर बालिका के प्रति परिवार एवं समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत समाज में सक्रिय भागीदारी से नवजात बालिका के परिवारों में उत्सव का माहौल तैयार करने एवं समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। बेटियां मॉ लक्ष्मी का रूप होती है समाज में बेटियों के प्रति महत्व को स्थापित करने हेतु प्रवेश के समय घर के बाहर बालिका के हाथ का चिन्ह लगवाया जा रहा है।

Similar News