बड़वानी: शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए अंतिम अवसर 15 नवम्बर तक

बड़वानी: शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए अंतिम अवसर 15 नवम्बर तक

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-13 09:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए पंजीयन हेतु अन्तिम अवसर प्रारंभ हो गया है। मध्यप्रदेश में इसकी सभी शासकीय संस्थाओं में प्रवेश के लिए जिन छात्रों द्वारा पूर्व में प्रवेश हेतु पंजीयन नही कराया गया था या पंजीयन उपरांत प्रवेश प्राप्त नही हुआ हो तो उनके लिए एक बार पुनः 15 नवम्बर 2020 तक एम.पी.ऑनलाईन एवं किओस्क के माध्यम से पंजींयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जो छात्र प्रवेश के इच्छुक हैं, वह सभी छात्र अपने नजदीकी एम.पी.ऑनलाईन, किओस्क अथवा मोबाइल द्वारा त्रुटी सुधार कर आई.टी.आई की सामान्य एवं ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग की सीटों के लिए चॉइस फिलिंग कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। सभी छात्रों को नई च्वाईस फिलिगं करना आवश्यक हैं तथा उन्हे दिनांक 17 नवम्बर को आई.टी.आई. में उपस्थिति दर्ज कराना आवश्यक होगा। शासकीय आई.टी.आई. में प्रवेश के इच्छुक सभी आवेदकों को उनके 10वी में प्राप्तांक के आधार पर या उनकी रूची अनुसार शेष बची व्यवसाय की च्वाइस फिलिंग भरने के लिये संस्था स्तर पर कांउंसिलिगं डेस्क प्रारंभ की गई है, एवं आवेदक संस्था में स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

Similar News