समाज के अंतिम छोर तक विधिक सेवा की हो पहुंच यही विधिक सेवा प्राधिकरण का ध्येय - न्‍यायाधीश ए.के. मिश्र

समाज के अंतिम छोर तक विधिक सेवा की हो पहुंच यही विधिक सेवा प्राधिकरण का ध्येय - न्‍यायाधीश ए.के. मिश्र

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-14 09:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गुना। गुना समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक विधिक सेवा तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे यही विधिक सेवा प्राधिकरणों का ध्येय है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये उच्चतम न्यायालय स्तर से लेकर उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय तक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति निरंतर प्रयत्नशील है। उक्त विचार जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के आपदाकाल में भौतिक प्रशिक्षण के स्थान पर ग्राम पंचायत म्याना में ऑनलाईन (वर्चुअल) आयोजित किये गये विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुये अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.के. मिश्र के द्वारा व्यक्त किये गये। इसके साथ-साथ श्री मिश्र द्वारा विधिक सहायता योजना के लिये पात्र व्यक्ति, लोकोपयोगी सेवाओं की लोक अदालत सहित विभिन्न लोक अदालतों एवं मध्यस्थता प्रक्रिया आदि के संबंध में ही ग्रामीणों को जागरूक किया। आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा द्वारा मताधिकार का महत्व एवं संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार व कर्तव्यों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन में ग्राम पंचायत म्याना के रोजगार सहायक श्री राहुल शर्मा द्वारा सकारात्मक सहयोग प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना से श्री कमलेन्द्र गौर व कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सीमित संख्या में म्याना के ग्रामवासी वर्चुअली उपस्थित रहे।

Similar News