आओ मिलकर करें सलाम उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है....

पुलिस लाइन में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित आओ मिलकर करें सलाम उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है....

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-21 14:58 GMT


डिजिटल डेस्क कटनी।  आओ मिलकर करें सलाम उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है। बहुत ही खुशनसीब हैं वे लोग, जिनका खून देश के काम आया है, जैसे कविताओं के माध्यम से पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि के रुप में जिल सत्र न्यायाधीश श्यामाचरण उपाध्याय रहे। एसपी सुनील जैन, वन संरक्षक आरसी विश्वकर्मा, एडीएम रोमोनुस टोप्पो, जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिय़ा,  रक्षित निरीक्षक लवली सोनी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। अमर जवान शहीद स्मारक में सभी लोगों ने श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित किए। शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में शस्त्र और उपस्थित लोगों ने सिर झुकाकर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का संचालन सीमा जैन ने किया।  
एक-एक शहीदों के नाम का वाचन
पुलिस अधीक्षक ने देश में शहीद हुए एक-एक पुलिस कर्मियों के नाम का वाचन किया। इस दौरान शहीद भोला प्रसाद, श्रवण कुमार गर्ग, नरेश पटेल, विजय पटेल,अंजुलखा एक्का और सुशील मिश्रा के परिवार के सदस्यों  अतिथियों नेशहीदों के परिवार के सदस्यों का अतिथियों ने शॉल,श्रीफ ल से सम्मानित किया किया। इसके बाद सभी लोग अमर जवान शहीद स्मारक में पहुंचकर शहीदों के नाम पर स्मारक में पुष्प अर्पित किए।
सलामी देकर शोक मे झुकाए शस्त्र
कार्यक्रम की शुरुआत परेड फॉलिन से हुई। इसके बाद परेड ने शहीदों को सलामी दी। पाल बेयरर पार्टी द्वारा रोल ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद शहीदों के नाम और उनके स्थान का वाचन किया। स्मृति दिवस के कार्यक्रम में सीएसपी शशिकांत शुक्ला, एसडीओपी मोनिका तिवारी, शिखा सोनी, डीएसपी अमन मिश्रा, नगर निरीक्षक अजय बहादुर सिंह, कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, माधवनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे, रेडियो निरीक्षक एचएल चौधरी, यातायात प्रभारी विनोद दुबे के साथ अन्य थानों का भी बल यहां पर मौजूद रहा।   
जवानों से देश में अमन-चैन
आयोजित कार्यकम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर साल कोई न कोई पुलिस कर्मी ड्यटी करते हुए शहीद होता है। उनकी याद में हर साल यह कार्यक्रम किया जाता है। हमारे पुलिस जवानों एवं पुलिस व्यवस्था से अमन-चैन और शांति बनी रहती है। देश का विकास, राष्ट्र निर्माण और शांति व्यवस्था में पुलिस जवानों का अभूतपूर्ण योगदान है। 

Tags:    

Similar News