बोनकट्टा बावनथड़ी पुल से धीमी गति से यातायात प्रारंभ कराने कलेक्टर ने लिखा पत्र -

बोनकट्टा बावनथड़ी पुल से धीमी गति से यातायात प्रारंभ कराने कलेक्टर ने लिखा पत्र -

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-07 10:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। कटंगी-बोनकट्टा-तुमसर मार्ग पर बावनथड़ी नदी के पुल की मरम्मत के लिए भंडारा कलेक्टर द्वारा इस पुल से भारी वाहनों का आवागमन अवरूद्ध कर दिया गया है और परिवर्तित मार्ग मोवाड़-बपेरा-तुमसर से वाहनों का आवागमन करने कहा गया है। बालाघाट कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के ट्रांसपोर्टर्स, व्यापारियों, नागरिकों एवं वाहन मालिकों की समस्या को देखते हुए भंडारा कलेक्टर श्री संदीप कदम को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इंजीनियर्स का एक दल बनाकर बावनथड़ी नदी पुल का तकनीकी परीक्षण करवाकर बावनथड़ी नदी के पुल से अत्यंत धीमी गति से सभी प्रकार के वाहनों का यातायात प्रारंभ करवाने की कार्यवाही करें। भंडारा कलेक्टर को इस संबंध में लिखे गये पत्र में कहा गया है कि बालाघाट जिले के स्थानीय ट्रासंपोर्ट एसोसियेशन द्वारा मांग की गई है कि सिवनी-कटंगी-तुमसर मार्ग से नागपुर के लिए सीधा रास्ता होने के कारण माल ढुलाई में सहूलियत होती है। बावनथड़ी नदी के पुल से यातायात बंद करने से परिवर्तित मार्ग से माल ढुलाई में अतिरिक्त भार आयेगा और समय भी अधिक लगेगा। वर्तमान में जबलपुर-सिवनी-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के खवासा सेक्शन में कार्य चलने के कारण बहुत से वाहन सिवनी से कटंगी होते हुए तुमसर की ओर निकल रहे है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अनुसार बोनकट्टा-गोबरवाही-तुमसर मार्ग के यातायात को परिवर्तित कर मोवाड़-बपेरा-तुमसर मार्ग से किया जाता है तो वारासिवनी-मोवाड़-तुमसर मार्ग पर अतिरिक्त भार आयेगा और उसका क्षतिग्रस्त होना संभावित है। जनप्रतिनिधियों की ओर से भी मांग की गई है कि कटंगी एवं उसके आसपास के रहने वाले व्यापारियों एवं नागरिकों को भी बावनथड़ी पुल से यातायात बंद करने से असुविधा हो रही है, अत: बावनथड़ी पुल से आवागमन प्रारंभ कराया जाये।

Similar News