नागपुर में महसूस हुए हल्के छींटे, वर्धा-अमरावती और यवतमाल में बरसे बादल

मौसम नागपुर में महसूस हुए हल्के छींटे, वर्धा-अमरावती और यवतमाल में बरसे बादल

Tejinder Singh
Update: 2022-05-03 16:15 GMT
नागपुर में महसूस हुए हल्के छींटे, वर्धा-अमरावती और यवतमाल में बरसे बादल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दोपहर तेज धूप के बाद शाम को हवा चलने लगी। आसमान में बदली छाई और उपराजधानी में कहीं कहीं हल्के छींटे महसूस हुए। तेज गर्मी के बाद मौसम ने करवट बदली और लोगों को कुछ हद तक राहत महसूस हुई। 

वर्धा, अमरावती और यवतमाल में बरसे बादल

वर्धा, अमरावती, यवतमाल। गर्मी के मौसम की मार झेल रहे विदर्भ के वर्धा, अमरावती व यवतमाल जिले के कुछ हिस्सों में मंगलवार को कुछ देर के लिए बारिश हुई। इससे थोड़े समय के लिए नागरिकोंको  राहत मिली। अमरावती के परतवाड़ा में तेज आंधी के साथ दोपहर के समय हुई बारिश में सड़क किनारे के वर्षों पुराने नीम के पेड़ जमींदोज हो गए।  इधर यवतमाल में मंगलवार शाम पांच बजे के बाद 10 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। जिले के कलंब तहसील में भी बारिश हुई। 

Tags:    

Similar News