17 मई के बाद खुल सकता है लॉकडाउन, देशमुख ने कहा - इसके बाद भी जारी रहेगी कोरोना के खिलाफ जंग

17 मई के बाद खुल सकता है लॉकडाउन, देशमुख ने कहा - इसके बाद भी जारी रहेगी कोरोना के खिलाफ जंग

Tejinder Singh
Update: 2020-05-08 13:28 GMT
17 मई के बाद खुल सकता है लॉकडाउन, देशमुख ने कहा - इसके बाद भी जारी रहेगी कोरोना के खिलाफ जंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में घोषित लॉकडाउन 17 मई के बाद खत्म हो सकता है। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी दी है। शुक्रवार को एक ट्वीट में देशमुख ने कहा कि लॉकडाउन खुल सकता है लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबी चलेगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में संकेत दिए थे कि लॉक डाउन 17 मई के बाद भी बढ़ सकता है खासकर मुंबई और पुणे में जहां राज्य के कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से करीब 90 फीसदी मामले हैं। इसके बाद माना जा रहा था कि लॉक डाउन का चौथा चरण तय है और पूरे मई महीने के लिए इसे बढ़ाया जा सकता है। लेकिन शुक्रवार को देशमुख के ट्वीट से साफ है कि सरकार लॉकडाउन खत्म करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। देशमुख ने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। व्यक्तिगत साफ सफाई और सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखना होगा। हम जल्द ही इस महामारी से उबर जाएंगे। देशमुख के ट्वीट पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। 

साहिल वोरा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि असमंजस वाले ट्वीट करने का समय नहीं है ठोस फैसले लें और उसकी जानकारी लोगों को दें। प्रशांत पर्डे नाम के यूजर ने लिखा है कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में लॉकडाउन बढ़ाये जाने की जरूरत है। बता दें कि महाराष्ट्र में लॉक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है। फिलहाल 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियां ठप हैं इससे आम लोगों के साथ साथ सरकार का भी आर्थिक गणित गड़बड़ा गया है। इसीलिए शराब समेत कुछ दुकाने खोलने की इजाजत दी गई है। निर्माण क्षेत्र और उद्योगों को भी कई इलाकों में इजाजत दी गई है। लेकिन लॉकडाउन पूरी तरह खत्म करने के खतरे को देखते हुए सरकार फूंक फंक कर कदम आगे बढ़ना चाहती है।  

 
 

Tags:    

Similar News