मीडियाकर्मी समेत 3 को लूटा - मारपीट कर युवक से बाइक छीनी 

मीडियाकर्मी समेत 3 को लूटा - मारपीट कर युवक से बाइक छीनी 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-20 08:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत खाम्हा-खूझा टोल प्लाजा के पास अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर मीडियाकर्मी और उसके दो साथियों को लूट लिया। इस वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोठी नगर के वार्ड क्रमांक 4 का निवासी धीरेन्द्र गुप्ता उर्फ हैप्पी पुत्र विश्वनाथ गुप्ता 24 वर्ष अपने दोस्त अनुज गुप्ता और अमजद खान के साथ बाइक क्रमांक एमपी-19एमएल-4681 से मंगलवार शाम को बारात में खूंथी आया था। रात लगभग 11 बजे सतना से लौटने के दौरान जब टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी दो मोटर सायकिलों में सवार 3 बदमाशों ने पीछा करते हुए ओवर टेक कर रास्ता रोक लिया, फिर चाकू अड़ाकर हैप्पी से मोबाइल व 3 हजार नकदी, अनुज से मोबाइल व 5 सौ रुपए तथा अमजद की जेब से 1 हजार रुपए छीन कर चम्पत हो गए। 

मारपीट कर बाइक की लूट

कोटर कस्बे के पास अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर तीन लड़कों से मारपीट करते हुए बाइक लूट ली। इस वारदात की रिपोर्ट पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बम्हनगवां निवासी अतुल वर्मा पुत्र शिवाधार वर्मा 19 वर्ष विगत 17 जून को अपनी बाइक क्रमांक एमपी-19एमवी 9773 पर दो अन्य लड़कों के साथ सेमरिया जा रहा था। रात करीब साढ़े 11 बजे तीनों लोग कोटर के पास पहुंचे तभी स्प्लेंडर मोटर सायकिल पर आए दो बदमाशों ने रास्ता रोककर कट्टा अड़ा दिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद उनकी बाइक छीन कर सतना की भाग निकले। तब पीड़ितों ने कुछ दूर पर संचालित ढाबा में जाकर लोगों को आपबीती सुनाई और डायल 100 पर फोन कर दिया। लिहाजा पुलिस टीम मौके पर गई और पूछताछ कर लुटेरों की तलाश में जुट गई। 
 

उठाए गए दो संदेही

पीड़ित की शिकायत पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पूर्व जब 17 जून की रात पुलिसकर्मी मौके पर गए थे, तब वहां एक आधार कार्ड मिला था, जो संभवत: किसी लुटेरे की जेब से गिर गया था। इस सुराग के सहारे कोटर पुलिस ने शहर के धवारी मोहल्ले से दो संदेहियों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

Tags:    

Similar News