JEE-NEET 2020: परीक्षार्थियों को नि:शुल्क परिवहन सुविधा मुहैया कराएगी शिवराज सरकार

JEE-NEET 2020: परीक्षार्थियों को नि:शुल्क परिवहन सुविधा मुहैया कराएगी शिवराज सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-31 08:57 GMT
JEE-NEET 2020: परीक्षार्थियों को नि:शुल्क परिवहन सुविधा मुहैया कराएगी शिवराज सरकार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने जेईई मेन और नीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स और उनके साथ एक सहयोगी को नि:शुल्क परिवहन सुविधा मुहैया कराई जाएगी। शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, छात्रों के लिए ब्लॉक और जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है।

इस सुविधा का लाभ 31 अगस्त से 181 पर संपर्क कर या https/mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हैं।

फ्री ट्रांसपोर्ट सर्विस (निशुल्क परिवहन सुविधा) पाने के लिए विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा का दिनांक और स्थान (कहां से कहां तक) की जानकारी देना होगा। संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा।

परीक्षार्थी अगर चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए दो तरफ की निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को इस सुविधा के लिए पास के ब्लॉक और जिला मुख्यालय में उपस्थित होना होगा। यहां से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Tags:    

Similar News