महाजन ने कहा - औरंगाबाद में नहीं होगी पानी कटौती, चुनाव के बाद सक्रिय हुई सरकार 

महाजन ने कहा - औरंगाबाद में नहीं होगी पानी कटौती, चुनाव के बाद सक्रिय हुई सरकार 

Tejinder Singh
Update: 2019-05-02 16:25 GMT
महाजन ने कहा - औरंगाबाद में नहीं होगी पानी कटौती, चुनाव के बाद सक्रिय हुई सरकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूखे के कारण प्रदेश में जलसंकट गंभीर होता जा रहा है। मराठवाड़ा के जलाशयों में पिछले साल 30.46 प्रतिशत के मुकाबले फिलाहल महज 5.27 प्रतिशत पानी बचा हुआ है। हालांकि सरकार ने दावा किया है कि संभाग के औरंगाबाद जिले में पानी और उद्योग के लिए इस्तेमाल के लिए पानी की कटौती नहीं की जाएगी। गुरुवार को सूखे पर राज्य मंत्रिमंडल की उपसमिति की समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि जायकवाड़ी जलाशय में 25 टीएमसी डेड स्टॉक होता है। हर साल औरंगाबाद में उद्योग और पीने के पानी के लिए डेड स्टॉक का इस्तेमाल होता है। इसलिए फिलहाल औरंगाबाद एमआईडीसी में पानी कटौती की नौबत नहीं है। औरंगाबाद शहर में डेड स्टॉक से पानी और उद्योग के लिए पानी व्यवस्थित रूप से दिया जा सकता है। महाजन ने कहा कि जायकवाड़ी जलाशय से जिन इलाकों में पीने का पानी पहुंचाया जाता है ऐसी जगहों पर फिलहाल जल संकट नहीं है। लेकिन बाकी जिलों में स्थिति काफी खराब है।

भवन निर्माण कार्य पर रोक

प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने बताया कि सूखाग्रस्त इलाकों में भवन निर्माण के काम पर रोक लगा दी गई है। पाटील ने कहा कि जहां पर जलसंकट नहीं है वहां पर भवन निर्माण काम शुरू रहेंगे। 
 

Tags:    

Similar News