महाराष्ट्र का बजट : महा विकास आघाडी सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे पवार

महाराष्ट्र का बजट : महा विकास आघाडी सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे पवार

Tejinder Singh
Update: 2021-03-07 14:12 GMT
महाराष्ट्र का बजट : महा विकास आघाडी सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार का सालाना बजट सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा। दोपहर 2 बजे वित्तमंत्री अजित पवार विधानसभा व वित्त राज्यमंत्री शंभूराद देसाई विधान परिषद में वर्ष 2022-22 का बजट पेश करेंगे। राज्य की तीन दलों की सरकार का यह दूसरा बजट होगा। इसके पहले शुक्रवार को पेश राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कोरोना महामारी संकट से अर्थ व्यवस्था को हुए नुकसान की तस्वीर दिखाई दी थी। महाराष्ट्र की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में विकास दर में 8 फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में कोरोना काल की विषम परिस्थिति से उबरने के प्रयास की झलक देखने को मिल सकती है। बजट गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं की तरफ झुका दिखाई दे सकता है।

बजट में सरकार का फोकस गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं पर हो सकता है। इस साल राज्य की कई महानगरपालिकाओं के चुनाव भी होने वाले हैं। इस लिए बजट में इन शहरों को भी कुछ कम ज्यादा हिस्सेदारी मिल सकती है। कोरोना संकट के चलते फिलहाल स्वास्थ्य क्षेत्र पर सरकार को सबसे ज्यादा ध्यान देना पड़ रहा है। इस लिए बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर फोकस रहेगा। कोरोना काल में सरकार को बजट घाटा कम करना मुश्किल होगा। महामारी के असर के चलते इस बार बजट में नई योजनाओं में कटौती हो सकती है।

Tags:    

Similar News