बालाघाट में 2.58 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त

बालाघाट में 2.58 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-25 13:54 GMT
बालाघाट में 2.58 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त

डिजिटल डेस्क बालाघाट । कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी  विनोद खटीक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के अमले ने 24 मई को लालबर्रा तहसील के ग्राम बोरी, पातुटोला, साल्हें एवं बालाघाट वृत्त के ग्राम परसाटोला में छापामार कार्यवाही कर 02 लाख 58 हजार 20 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त की गई है। 
अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर कंट्रोल रूम प्रभारी एस डी सूर्यवंशी के निर्देशन में 24 मई को आबकारी विभाग की सयुंक्त कार्यवाही की गई। जिसमें वृत वारासिवनी के लालबर्रा ब्लॉक के ग्राम बोरी, पातुटोला, साल्हे में  अलग अलग स्थानों से 30 प्लास्टिक की बोरियों, 34 प्लास्टिक के डिब्बो, 7 प्लास्टिक के ड्रामों  एवम 25 मटको मे भरा हुआ लगभग 1850 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। जप्तलाहन की कीमत लगभग एक लाख 29 हजार 500 रुपये है। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 4 प्रकरण अज्ञात के खिलाफ पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, आबकारी उपनिरीक्षक मदन सिंह कुलस्ते तथा आबकारी मुख्य आरक्षक एवम आरक्षक उपस्थित रहे।
आबकारी विभाग की टीम ने 25 मई को वृत वारासिवनी के ग्राम वारा और वृत बालाघाट के ग्राम परसाटोला में अलग अलग स्थानों से 73 प्लास्टिक की बोरियों मे भरा हुआ लगभग 1740 किलो महुआ लाहन और 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त किया है। जप्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया । जप्त महुआ लाहन की एवम मदिरा की  कीमत लगभग एक लाख 28 हजार 520 रुपये है। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 4 प्रकरण अज्ञात के खिलाफ  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आज की इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, आबकारी उपनिरीक्षक मदन सिंह कुलस्ते तथा  आबकारी मुख्य आरक्षक एवम आरक्षक उपस्थित रहे । 

Tags:    

Similar News