जिले के 175 ग्रामों में कराया गया मलेरिया ऑफ 200 का सेवन -

जिले के 175 ग्रामों में कराया गया मलेरिया ऑफ 200 का सेवन -

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-14 09:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कटनी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि जिले में पोषण माह, मलेरिया रोकथाम के लिये आयुष विभाग द्वारा भी अभियान संचालित किया जा रहा है। मलेरिया रोकथाम के तहत कार्यक्रम दो चरणों में संचालित किया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण माह सितम्बर में सम्पन्न किया गया है। वहीं दूसरे चरण में माह अक्टूबर 2020 में 15, 22 और 29 तारीख को मलेरिया ऑफ 200 का सेवन कराया जायेगा। प्रथम चरण में जिले के 175 ग्रामों में लगभग 1 लाख 70 हजार से अधिक लोगों को मलेरिया ऑफ 200 का सेवन आयुष विभाग द्वारा कराया गया है। इसी प्रकार पोषण माह में जिले के आयुष चिकित्सक एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर औषधियों का वितरण किया गया और पोषण के प्रति जागरुकता का कार्य भी किया गया है।

Similar News