मन्दसौर: महिला से अपराध करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेंगी - कलेक्टर मनोज पुष्प

मन्दसौर: महिला से अपराध करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेंगी - कलेक्टर मनोज पुष्प

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-12 09:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं मन्दसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में महिला सम्मान के संबंध में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा कहा गया कि महिलाओं से अपराध करने वाले अपराधियों के साथ पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि ऐसे सभी स्थान जहां पर जाने से डर लगता है, ऐसे स्थान जहां पर अधिकांश अपराध घटित होते हैं। ऐसे स्थानों को चिन्हित करें। स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों में विशेष प्रतियोगिता आयोजित की जाए। जहां पर महिला सुरक्षा एवं सम्मान के संबंध में जानकारी दी जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री गुप्ता, एडिशनल एसपी, अपर कलेक्टर, सभी एसडीएम, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस इत्यादि विभिन्न संस्थानों के लोग उपस्थित थे। बैठक के दौरान विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि दुकानों, घुमटियों पर बैठकर ऐसे व्यक्ति जो छेड़खानी करते हैं। ऐसे व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ऐसी दुकानों एवं घुमटीओ के मालिकों पर भी कार्यवाही की जाएगी। स्कूल बसों के ड्राइवर, कंडक्टर को यह निर्देश दिए जाए कि बच्चियों को ऐसी सुनसान जगह पर बिल्कुल ना उतारे। सभी बसों, ऑटो रिक्शा में 100 नंबर डायल करने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार हो। ऐसे अपराधी बच्चे जो अपराध करते हैं अगर कहीं पकड़े जाते हैं, तो इस संबंध में सूचना उनके पेरेंट्स को जरुर देवें। शिक्षा विभाग मास्टर ट्रेनर बनाएं, जो प्रतिवर्ष स्कूलों में रोको टोको, गुड टच व बैड टच के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करेगी और बताएगी कि उन्हें अब रूटीन बिहेवियर बदलना बहुत जरूरी है।

Similar News