सीमेंट पाइप के नीचे दबने से नाबालिग मजदूर की मौत

काटोल सीमेंट पाइप के नीचे दबने से नाबालिग मजदूर की मौत

Tejinder Singh
Update: 2021-12-26 10:37 GMT
सीमेंट पाइप के नीचे दबने से नाबालिग मजदूर की मौत

डिजिटल डेस्क, काटोल। थाना क्षेत्र में सिर्सावाड़ी स्थित महाक्रेट पाइप इंडस्ट्रीज कंपनी में पाइप के नीचे दबने से नाबालिग कामगार चंदन जगदीश शाह (15), मूलत: भीमपुर, जिला सुपोल (बिहार) निवासी की मौत हो गई। घटना शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे हुई। पोस्टमार्टम के बाद चंदन शाह का शव उसके पैतृक गांव भीमपुर रवाना किया गया। 

पाइप हटाते समय गिर पड़ा था

बताया जा रहा है कि, कंपनी में कार्य के दौरान मजदूर हेलमेट, जूते व अन्य सुरक्षा उपकरण के बगैर ही काम करते हैं। घटना वाले दिन कार्य के  दौरान चंदन जब सब्बल से भारी भरकम सीमेंट पाइप हटाने का प्रयास कर रहा था तब वह नीचे गिर पड़ा और पाइप उसके शरीर पर गुजरने से वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर जख्मी चंदन को काटोल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से काटोल पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना मिलने पर मामला उजागर हुआ।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सूचना मिलते ही ऑन ड्यूटी पुलिस नाईक अमित रिंके, सहायक पुलिस निरीक्षक चौधरी दल-बल के साथ सिर्सावाड़ी स्थित कंपनी में पहुंचे, जहां पंचनामा व सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर सीमेंट पाइप के नीचे दबने से जगदीश की मौत का खुलासा हुआ। कार्य के दौरान चंदन नेे शरीर पर कोई सुरक्षा किट व हेलमेट नहीं पहना था। नाबालिग कामगार बगैर किसी प्रशिक्षण के कार्यरत था। 

कंपनी मैनेजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जांच के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी के लिए कंपनी मैनेजर विपुलकुमार देेवाजीभाई भादानी (32), सिर्सावाड़ी, काटोल, मूलत: सुल्तानपुर, तगोडंल, जिला- राजकोट, (गुजरात) निवासी को दोषी पाया गया। मामले में पुलिस नाईक अमित रिंके की शिकायत पर कंपनी मैनेजर के खिलाफ काटोल पुलिस स्टेशन में  धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज चौधरी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News