अकोला, बुलढाणा में मिलाजुला असर, वाशिम में बंद शत-प्रतिशत सफल

बंद अकोला, बुलढाणा में मिलाजुला असर, वाशिम में बंद शत-प्रतिशत सफल

Tejinder Singh
Update: 2021-10-11 16:15 GMT
अकोला, बुलढाणा में मिलाजुला असर, वाशिम में बंद शत-प्रतिशत सफल

डिजिटल डेस्क, अकोला। महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के लखीमपुर खीरी में किसानों को कार से कुचले जाने के विरोध में महाराष्ट्र बंद की अपील को अकोला जिले में मिला-जुला प्रतिसाद मिला। अकोला शहर में प्रमुख तिलक रोड, मो. अली मार्ग, गांधी चौक, न्यू कपड़ा मार्केट, किराणा बाजार, दाना बाजार, अलंकार मार्केट, तेली पुरा, फतेह चौक, ओपन थिएटर क्षेत्र की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रही। वाशिम जिले में शत-प्रतिशत बंद सफल रहा। यहां कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना ने चक्काजाम भी किया तथा मोटर साइकिल रैली भी निकाली गई। बुलढाणा जिले में मिला-जुला प्रतिसाद रहा। करीब 80 प्रतिशत दुकानें बंद रही। कांग्रेस और शिवसेना की ओर से दुपहिया रैली भी निकाली गई। 
 

Tags:    

Similar News