प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर विधायक ने लिखा राज्यपाल को पत्र

प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर विधायक ने लिखा राज्यपाल को पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-12 13:38 GMT
प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर विधायक ने लिखा राज्यपाल को पत्र

 डिजिटल डेस्क करेली। नरसिंहपुर विधानसभा विधायक जालमसिंह पटैल ने मप्र के राज्यपाल को पत्र लिखकर प्रोटोकॉल के उलंघन पर शिकायत दर्ज करायी है पत्र मे बताया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार कांग्रेसी नेताओ के दबाव में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की सभा में क्षेत्रीय सांसद विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है। न ही उन्हे आमंत्रण दिए गये है और न ही लोकार्पण के शिलान्यासों पर नाम दर्ज किये जा रहे है जोकि लोकतंत्र के खिलाफ है साथ ही यह प्रोटोकॉल का उलंघन कर रहे है।
नहीं दिया किसी को आमंत्रण
 आगामी 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी भाजपा शासन काल में निर्मित कराये गये भवन, सड़क, पुल, स्कूल, कॉलेज भवनों का लोकार्पण करने नरसिंहपुर आ रहे हैं। जबकि केंद्रीय सरकार के जनप्रतिनिधि लोकसभा सांसद जिले में ही मौजूद है जिनमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह और दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटैल सहित क्षेत्रीय विधायक जालम सिंह पटैल नरसिंहपुर नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना नीरज महाराज को कार्यक्रम से नजरअंदाज किया गया है। आरोप लगाते हुए बताया कि जनता के द्वारा चुने गए किसी भी जनप्रतिनिधियों को जनता के सरोकारों से सीधे तौर पर जुड़े उक्त कार्यक्रमों में नजर अंदाज करना सरकार और जिला प्रशासन द्वारा राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना से  किया गया अलोकतांत्रिक कृत्य है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य परम्परा का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। पवित्र लोकतत्र पर कुठारा घात कर रहे हैं। इसका युवा पीढ़ी में गलत संदेश जा रहा हैं।

Tags:    

Similar News