चांदुर बाजार में बनाया जाएगा आधुनिक पशु चिकित्सालय

मंजूरी चांदुर बाजार में बनाया जाएगा आधुनिक पशु चिकित्सालय

Tejinder Singh
Update: 2021-10-18 13:08 GMT
चांदुर बाजार में बनाया जाएगा आधुनिक पशु चिकित्सालय

डिजिटल डेस्क, चांदुर बाजार। ब्रिटिशकाल से पशुओं के बाजार के लिए राज्य में प्रसिद्ध चांदुर बाजार में आधुनिक पशुवैद्यकीय चिकित्सालय की मांग हो रही थी। जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने इसके लिए प्रयास करने से चांदुर बाजार में आधुनिक पशु वैद्यकीय चिकित्सालय निर्माण करने सरकार ने मंजूरी दी है। यहां पर पंचायत समिति स्तर पर एकमात्र पशु अस्पताल की सुविधा है। तहसील में पशुधन की संख्या और यहां के बाजार को देखते हुए तहसील स्तर पर पशुओं पर सभी प्रकार के उपचार के लिए चिकित्सालय की मांग पशुपालकों द्वारा अनेक वर्षों से की जा रही थी। मंत्री कडू ने सरकार स्तर पर प्रयास करते हुए यह मांग मंजूर करवाई। इसके अनुसार पशु संवर्धन विभाग ने पशुचिकित्सा अस्पताल का रूपांतरण पशु चिकित्सा सभी चिकित्सालय में करने का निर्णय घोषित किया है। इसके लिए प्रारूप को भी मंजूरी दी है। यहां पर कार्यरत पंस पशुधन विकास अधिकारी पद का नए चिकित्सालय में समायोजन करने मंजूरी दी है। सरकार के इस निर्णय से तहसील के पशुपालकों को राहत मिली है। इस चिकित्सालय में पशुसंवर्धन सहायक आयुक्त पशुविकास अधिकारी, पशुधन पर्यवेक्षक, वरिष्ठ लिपिक, परिचर ऐसा प्रशिक्षित मानव संसाधन कार्यरत रहेगा। 

Tags:    

Similar News