धनतेरस पर बाजार में बरसा ‘धन’, एक दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार

धनतेरस पर बाजार में बरसा ‘धन’, एक दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार

Tejinder Singh
Update: 2019-10-26 12:27 GMT
धनतेरस पर बाजार में बरसा ‘धन’, एक दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दीपावली से पूर्व धनतेरस के दिन बाजार मेें जमकर धनवर्षा हुई। शहर के सर्राफा बाजार में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ। उपराजधानी के सभी मार्केट गुलजार रहे। सर्राफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, ऑटोमोबाइल, कपड़ा आदि बाजारों में  जमकर खरीदारी हुई। हर क्षेत्र के बाजार सुबह से ही खचाखच भरे रहे। खरीदारों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। सीताबर्डी, इतवारी, गोकुलपेठ, कमाल चौक, जरीपटका आदि बाजारों में खरीदारों की भीड़ दुकानों पर लगी रही। सर्राफा व्यापारी पुरुषोत्तम कावले ने बताया कि एक दिन में 250 किलो से ज्यादा सोना और 2000 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण बिके। इस एक दिन के कारोबार से सर्राफा बाजार मंदी से बहुत हद तक उबरा है। शुक्रवार के साथ ही शनिवार और रविवार को भी बाजार में भरपूर ग्राहकी रहने की संभावना है। 

मंदी से बाहर आ रहा मार्केट

शहर में सर्राफा के साथ ही अन्य बाजार भी गुलजार रहे। एक दिन में शहर के ऑटोमोबाइल बाजार से 1000 चार पहिया और लगभग 3500 दोपहिया वाहनों की डिलिवरी दी गई है। ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अनुज पांडे के अनुसार इस साल कारोबार पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर रहा है। बाजार मंदी की चपेट से निकलने में कामयाब हुआ है। वहीं दोपहिया विक्रेता निखिल कुसुमगर दोपहिया वाहनों की बिक्री से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने बताया कि इस साल धनतेरस पर दोपहिया का सेल 20 प्रतिशत घटा है। फसल लेट होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से मांग कम आ रही है। बर्तन बाजार में भी शुक्रवार को काफी रौनक दिखी। धनतेरस पर पूजा के लिए  बाजार में बर्तन की भी काफी खरीदारी हुई है। 
 

Tags:    

Similar News