शहडोल के लिए आधा दर्जन से अधिक टे्रनें रहेंगी रद्द

शहडोल शहडोल के लिए आधा दर्जन से अधिक टे्रनें रहेंगी रद्द

Ankita Rai
Update: 2022-03-29 09:05 GMT
शहडोल के लिए आधा दर्जन से अधिक टे्रनें रहेंगी रद्द

डिजिटल डेस्क, शहडोल , विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा संबंधित कार्य के चलते शहडोल से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार २८ मार्च से ३ मई तक बिलासपुर-भेापाल एक्सपे्रस और भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह २८ मार्च से ३ मई तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस और २९ मार्च से ४ मई तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस भी २८ मार्च से ३ मई तक और अंंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस २९ मार्च से ४ मई तक रद्द रहेगी। नांदेड़ सांतरागाछी एक्प्रेस २८ मार्च से २ मई तक और सांतरागाछी नांदेड़ एक्सप्रेस का ३० मार्च से ४ मई तक संचालन प्रभावित रहेगा। जबकि रानी कमलापति सांतरागाछी एक्सप्रेस ३० मार्च से २७ अप्रैल तक और सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस ३१ मार्च से २८ अप्रैल तक रद्द रहेगी

Tags:    

Similar News